अभी अभी : अमेरिका प्रशांत कमान का बदला गया नाम, रखा ये नाम…

वॉशिंगटन : हिन्द और प्रशांत महासागरों के बीच बढ़ते संपर्क को देखते हुए ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को अमेरिका प्रशांत कमान का नाम बदल कर अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान कर दिया है। यह कदम अमेरिकी रणनीतिक सोच में हिंद महासागर के बढ़ते महत्व को भी दर्शाता है। अभी अभी : अमेरिका प्रशांत कमान का बदला गया नाम, रखा ये नाम...

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद गठित अमेरिका प्रशांत कमान या पीएसीओएम को अब से हिन्द-प्रशांत कमान के नाम से जाना जाएगा। सत्ता में आने के तुरंत बाद ट्रंप प्रशासन ने एशिया प्रशांत का नाम बदल कर भारत-प्रशांत कर दिया था और क्षेत्र में भारत को एक विशिष्ट दर्जा दिया।

अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने जॉइंट बेस पर्ल हार्बर में चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी के दौरान इस आशय की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान ऐडमिरल फिल डेविडसन ने अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान या हिंद पीएसीओएम के कमांडर के रूप में हैरी हैरिस का स्थान लिया। 

Back to top button