कल से आम जनता के किए खुलेगा मुगल गार्डन,135 गुलाबों के साथ जानें और क्या है खास

कहीं घूमने-फिरने के अलावा अगर आप कुछ खास देखना चाहते हैं, तो वैलेंटाइन-डे वीक में आप गुलाबों के बीच अपना दिन खास बना सकते हैं. दिल्ली का मुगल गार्डन कल से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. आप 6 फरवरी से 9 मार्च तक मुगल गार्डन में घूम सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को राष्ट्रीय उद्यानोत्सव की शुरुआत करेंगे.

कल से आम जनता के किए खुलेगा मुगल गार्डन,135 गुलाबों के साथ जानें और क्या है खास

135 गुलाबों के अलावा ये है खास 
3000 पौधे कंदी फूल से तैयार रेनिनकुलस है खास
10000 पौधे ट्यूलिप के जो आठ किस्म में यहां है
135 किस्म हजारों गुलाब के पौधे
70 किस्म के मौसमी फूलों के पौधे
33 जड़ी बूटी के पौधे हर्बल गार्डन में
50 किस्मों की 300 बोनसाई 
ये सामान लेकर न जाएं 
पानी की बोतल
ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स
कैमरा, रेडियो या ट्रांजिस्टर 
डिब्बे, छाता या खाने का सामान
कल से आम जनता के किए खुलेगा मुगल गार्डन,135 गुलाबों के साथ जानें और क्या है खास
मिलेगी ये सुविधाएं 
पीने का पानी
शौचालय
प्राथमिक चिकित्सा
बुजुर्गो, महिलाओं, बच्चों को रेस्ट रूम
इन दिनों में न जाएं
6 से 9 मार्च के बीच पड़ने वाले सोमवार, ये दिन रखरखाव के लिए तय है. वहीं,  2 मार्च को होली के मौके पर भी बंद रहेगा. 
एंट्री फीस 
आप फ्री में मुगल गार्डन घूम सकते हैं. 
इस गेट से करें एंट्री 
आम जनता के लिए प्रवेश और निकास की व्यवस्था प्रेसीडेंट एस्टेट के गेट नंबर 35 से की गई है.
 
Back to top button