फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 38900 के करीब, निफ्टी 11738 के पास बंद

कल की तेजी कायम रखते हुए बाजार आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं. निफ्टी पहली बार 11,750 के पार जाने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स ने 38,920 का नया ऊपरी स्तर छुआ है. निफ्टी ने 11,760.2 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है. अंत में निफ्टी 11,740 के पास बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 38,900 के बेहद करीब बंद हुआ है. सेंसेक्स 202 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 38,897 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 46 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 11,738 के स्तर पर बंद हुआ है.

मिडकैप शेयरों में आया दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव नजर आया. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है.

सेंसेक्स पहली बार 38,800 के पार
– 28 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,896 के स्तर पर बंद हुआ.
– 28 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,920.14 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
– 27 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,736.88 के स्तर को छुआ. वहीं, 38694 के स्तर पर बंद हुआ
– 27 अगस्‍त को सेंसेक्‍स 259.42 अंकों के उछाल के साथ 38,511.22 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला.
– 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा.
– 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था.
– 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था.
– 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी.
– 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी.

– 28 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,738 के स्तर पर बंद हुआ. 
– 28 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,756.05 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
– 27 अगस्त को निफ्टी ने 11,700.95 के स्तर को टच किया.
– 27 अगस्त को निफ्टी ने 11,605.85 के स्तर को पर खुला था.
– 23 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,600 के पार हुआ और 11,620.70 के स्तर तक दस्तक दी.
– 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ था.
– 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया था.
– 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था.
– 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ.
– 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था.
– 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था. तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था.
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55  की नई ऊंचाई पर पहुंचा था.

इन शेयरों में दिखी तेजी
आज मेटल, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेस, ऑटो और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है. दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक 3.8-1.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं. हालांकि गेल, यस बैंक, एचपीसीएल, सिप्ला, एचयूएल, एसबीआई, ओएनजीसी और आईसीआईसीआई बैंक 5-0.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुए.

Back to top button