ब्रिटेन में भरतीय मूल के आदमी ने उगाई दुनिया की सबसे लंबी ककड़ी

लंदन: दुनिया में प्रार्थना के कई चमत्मकारों का दावा किया जाता है और कुछ इसी तरह का एक मामला ब्रिटेन में आया है. ब्रिटेन के डर्बी में 75 वर्षीय भारतवंशी सिख ने सबसे बड़ी ककड़ी उगाई है। उन्होंने कहा है कि हर दिन प्रार्थना करने से दुनिया की संभवत: सबसे बड़ी ककड़ी उगाने में मदद मिली. रघबीर सिंह संघेड़ा 1991 में ब्रिटेन आने से पहले भारत में किसान थे. उन्होंने अपने ग्रीनहाउस में 129 सेंटीमीटर (51 इंच) की ककड़ी उगाई है.ब्रिटेन में भरतीय मूल के आदमी ने उगाई दुनिया की सबसे लंबी ककड़ी

स्थानीय गुरुद्वारा में ग्रंथी और बागवानी के शौकीन संघेड़ा ने कहा है कि ककड़ी का आकार अभी भी बढ़ रहा है. हालांकि, इसकी प्रजाति का अभी पता नहीं चल पाया है.

बीबीसी के अनुसार, वेल्स में 2011 में 42.13 इंच (107 सेंटीमीटर) की ककड़ी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड है. उन्होंने कहा, ”मैं बगल में बैठ कर इसे निहारता रहता था. मैं प्रार्थना करता था कि यह हर दिन बढ़ती रहे और ठीक रहे. इसे देखकर मुझे बहुत खुशी होती है.” संघेड़ा सोच रहे हैं कि जब इस ककड़ी का आकार बढ़ना रुक जाएगा तब वो गिनीज बुक रिकार्ड के लिए इसे पेश करेंगे.

Back to top button