10,000 रुपये से भी कम कीमत में इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया अपना लैपटॉप

नई दिल्ली। भारतीय निर्माता कंपनी RDP ने अपना सबसे सस्ता लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम ThinBook रखा है। लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम कीमत है। RDP ThinBook लैपटॉप भारतीय यूजर्स के लिए 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जानते हैं इस लैपटॉप से जुड़ी हर छोटी और बड़ी बात। इसके साथ ये भी जानेंगे कि इसका मुकाबला किन लैपटॉप से है।

कीमत और उपलब्धता

RDP ThinBook की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। ऑप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक सकते हैं।

फीचर्स

डिस्प्ले: RDP ThinBook में 14.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका वजन 1.5 किलोग्राम है। इसकी मोटाई 20 मिलीमीटर है। कंपनी के मुताबिक यह भारत का सबसे पहला अल्ट्रा स्लिम अफोर्डेबल लैपटॉप है।

प्रोसेसर: ThinBook को पावर देने के लिए इसमें इंटेल का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में आपको 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिजाइनिंग और गेम के लिए इसमें इंटेल का एचडी ग्राफिक्स कार्ड लगा है।

बैटरी: लैपटॉप में आपको 10,000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी 8.5 घंटे तक का बैकअप देती है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें वेब कैमरा, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 3.0 पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट मिलता है।

इनसे है मुकाबला

iBall Compbook Excelance

लैपटॉप 11.6 इंच की एचडी एलईडी स्क्रीन के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है। जबकि, इसका डायमेंशन 291 x 203 x 24 मिलीमीटर है। इसमें आपको 2GB की DDR3 रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो यह 64 bit विंडोज 10 पर चलता है। लैपटॉप को पावर मिलती है क्वाड-कोर इंटेल Atom Z3735F प्रोसेसर से। डिवाइस 8.5 घंटे की बैटरी बैकअप देता है। लैपटॉप को आप 10,123 रुपये में Paytm Mall से खरीद सकते हैं।

Micromax Canvas Lapbook L1160

लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। लैपटॉप 1.3 किलोग्राम भारी है और इसका डायमेंशन 295 x 199 x 18 मिलीमीटर है। इसमें 2GB की DDR3 रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस क्वाड इंटेल Atom Z3735F प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम 64 bit विंडोज 10 पर काम करता है। डिजाइनिंग और हाइ ग्राफिक्स गेम्स के लिए इसमें इंटेल का एचडी ग्राफिक्स दिया गया है। डिवाइस में आपको 4100 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 4.3 घंटे से लेकर 6 घंटे तक की बैटरी बैकअप देती है। लैपटॉप को आप 7,990 रुपये में Paytm Mall से खरीद सकते हैं। वहीं, Amazon पर इसकी कीमत 8,999 रुपये है।

iBall Compbook Exemplaire

लैपटॉप का भार 1.46 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 347 x 232 x 20 मिलिमीटर है। लैपटॉप में आपको 14 इंच का एचडी एलईडी डिस्प्ले मिलता है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसमें 2GB की DDR3 रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 64 bit विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं, इसको पावर मिलती है क्वाड इंटेल Atom Z3735F प्रोसेसर से। इसमें 10000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। लैपटॉप पर 8.5 घंटे की बैटरी बैकअप मिलती है। लैपटॉप को आप 10,499 रुपये में Paytm Mall से खरीद सकते हैं। वहीं, Amazon पर इसकी कीमत 15,999 रुपये है।

Back to top button