एक दिन में आए कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले, 17 लाख के करीब पहुंची मरीजो की संख्या…

देश में कोरोना का संक्रमण का फैलाव जारी है. शनिवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा केस आए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 57, 118 मामले आए. बताया गया कि बीते 24 घंटे में 764 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 दिन में 36569 लोग ठीक हगो गए  अब तक 10,94,374 लोग ठीक हो गए. इसके बाद देश में अब तक संक्रमण के कुल मामला 16,95,988 हो गए हैं.

वहीं असम में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,862 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40,269 पहुंच गई. राज्य में नौ दिन का एक बच्चा भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण की वजह चार और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 98 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.

सरमा ने बताया कि राज्य में फिलहाल 9,811 मरीजों का उपचार चल रहा है. संक्रमण से 1,277 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 30,357 हो गई. उन्होंने ट्वीट किया, “पिछले 24 घंटों में 38,324 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,862 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमित होने की दर 4.85 प्रतिशत है.” असम में अब तक कोविड-19 के कुल 40,269 मामले सामने आए हैं जिनमें से 14,974 मामले राजधानी गुवाहाटी में पाए गए हैं.

कोरोना वायरस: पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 70,188, मृतक संख्या हुई 1,581
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन सर्वाधिक 2,496 नए मामले आने से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70,188 हो गयी है. इसके अलावा 46 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,581 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2,496 नए मामले आने के बाद अभी तक कुल 70,188 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में फिलहाल 20,233 लोगों का उपचार चल रहा है.

राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 68.92 फीसदी है. विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण कोलकाता में एक दिन में 21 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा शुक्रवार को उत्तर 24 परगना में 13, दक्षिण 24 परगना में तीन, हावड़ा, हुगली एवं मुर्शिदाबाद में दो-दो तथा नादिया, मालदा और अलीपुरद्वार जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,100 नये मामले, 53 और लोगों की हुई मौत
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 1,100 नये मामले सामने आये. वहीं, इस महामारी से महानगर में 53 और लोगों की मौत हो गई है. बीएमसी ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक शहर में कोविड-19 के 1,100 नये मामले सामने आने के साथ अब तक यहां संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,14,287 पहुंच गई, जबकि संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़ कर 6,350 हो गई है. महानगरपालिका के मुताबिक शहर में अभी 20,569 इलाजरत मरीज हैं, जबकि कोविड-19 के 787 नये संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.शहर में संक्रमण से ठीक होने की दर 76 प्रतिशत है.

बीएमसी ने कहा कि शुक्रवार को संक्रमण मुक्त होने पर 689 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई . इस तरह इस रोग से उबरने वाले लागों की कुल संख्या बढ़ कर 87,074 हो गई है. संक्रमण से मरने वाले 53 मरीजों में से 45 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे. नगर निकाय के मुताबिक शहर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि की औसत दर 0.92 प्रतिशत है जबकि दोगुना होने की अवधि 76 दिन है. इसमें कहा गया है कि शहर में 617 सक्रिय निषिद्ध क्षेत्र है जहां कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये सील की गई इमारतों की संख्या घटकर 5313 हो गई है.

Back to top button