UP: गवर्नर को शास्त्री जी की प्रतिमा के बारे नहीं था पता, हुआ 11 साल बाद मूर्ति पर माल्यार्पण

लखनऊ. 3 अक्टूबर 2006 के बाद एनेक्सी में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक ने माल्यार्पण किया।इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए थे। इस दौरान किसी नेता ने एनेक्सी में जाकर लाल बाहदुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया। एनेक्सी में शास्त्री जी की मूर्ति है|
UP: गवर्नर को शास्त्री जी की प्रतिमा के बारे नहीं था पता, हुआ 11 साल बाद मूर्ति पर माल्यार्पण

जानकारी नहीं थी : राम नाईक, राज्यपाल

– माल्यार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक ने कहा,” मैंने यूपी में गर्वनर के तौर पर तीन साल पूरे कर लिए हैं। अब मेरा चौथा साल शुरु हो गया। मुझे आज इस बात का पता चल रहा है कि एनेक्सी में लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा है।”

इसे भी देखें:- अभी अभी: साथी पत्रकार ने ही रविश कुमार के दोगलेपन की खोल दी पोल, रवीश पड़े सन्‍न

– इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने ये भी कहा,”आज ये पहला मौका, जब मैं अपने गवर्नर के कार्यकाल में किसी भी सीएम के साथ एक दिन में चार कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।”
– इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज हम देश के दूसरे पीएम की 114वीं जयंती मना रहे है। शास्त्री जी का जीवन चरित्र हम सबके लिए मार्ग दर्शन है “
 
 
Back to top button