पहली बार वोट देने वाले युवाओं का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से बेहद कम

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर एक और दिलचस्प तथ्य हम आपको बता रहे हैं। राजस्थान में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का प्रतिशत राष्ट्रीय युवा वोटरों के मुकाबले बेहद कम है। जहां राजस्थान में 18-19 साल उम्र वाले 2.58 वोटर हैं वहीं राष्ट्रीय औसत 4.22 है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने ये जानकारी दी है। 

कुमार ने बताया कि पहली बार वोट डालने वालों का कुल जनसंख्या का 4.22 फीसदी (76,799,760) होना चाहिए लेकिन राजस्थान में ये 2.58 फीसदी ही है। 
 
18-19 उम्र वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 32,42874 है। इसमें से भी 19,84269 ने अभी तक मतदाता सूची में नामांकन ही नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख तक चलेगा। 

इसे लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की। आनंद कुमार ने कहा कि हमने उनसे गुजारिश की है कि वह बूथ स्तर पर अपने एजेंटों के जरिए हमें नए मतदाताओं को लेकर जानकारी दें ताकि हम सूची को दुरुस्त कर सकें।  

Back to top button