खदान में चल रही थी खुदाई, अचानक दिखा बड़ा सा क्यूब, निकाल कर पानी से साफ किया
कुदरती खदानों में अनमोल अनूठी और खूबसूरती पत्थर या रत्न मिलना किसी लॉटरी जीतने से कम नहीं होता है. ऐसी चीजों का मिलना आसान भी नहीं होता है. इसमें अक्सर बहुत ही ज्यादा समय भी लगता है. ये बिना किसी प्लानिंग के अचानक ही मिलती हैं. लेकिन जब इस तरह की चीज मिलती है तो खोजकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं होता है और इन्हें देखने भी दूसरों के लिए भी सुकून और खुशी का कारण बन जाता है. एक वायरल वीडियो में शानदार आकृति वाला पाइराइट का क्रिस्टल मिला है, जिसका आकार काफी बड़ा है.
वीडियो के कैप्शन में “हमें मिला अब तक का सबसे बड़ा पाइराइट क्रिस्टल” लिखा है. इसके बाद उसमें आगे लिखा है, ”स्पेन के नवाजुन में पाइराइट क्यूब खदान में खुदाई का यह हमारा आखिरी दिन था, जब “जियोकलेक्टर”ने ऊपरी क्षेत्र में चूना पत्थर की दीवार से एक बड़ा से क्यूब को बाहर निकलते हुए देखा.”
“हमने इस विशाल सुंदरता को उजागर करने में घंटों बिताए, जब तक कि हम इसे पहली बार बाहर नहीं निकाल पाए. यह कितना रोमांचक अनुभव था और हमारे खुदाई के रोमांच को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका था!! हमें उम्मीद है कि आपको यह उतना ही पसंद आया जितना हमें आया!”
खनिज पाइराइट या आयरन पाइराइट को फूल्स गोल्ड यानी मूर्खों का सोना भी कहा जाता है. इसकी धात्विक चमक और हल्का पीतल-पीला रंग इसे सोने से सतही समानता देता है, इसलिए इसे मूर्खों का सोना उपनाम दिया गया है. यह एक आयरन सल्फाइड है जिसका रासायनिक सूत्र आयरन (II) डाइसल्फाइड है. पाइराइट सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला सल्फाइड खनिज है.
रंग के कारण इसे पीतल, ब्रेजल और ब्राजील जैसे उपनाम भी मिले हैं, जिनका उपयोग मुख्य रूप से कोयले में पाए जाने वाले पाइराइट को संदर्भित करने के लिए किया जाता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर rocksforthespirit अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को इस क्रिस्टल का अनूठा आकार बहुत पसंद आया है. एक यूजर ने पूछा है कि क्या इसे खरीदा जा सकता है?” लेकिन अधिकांश यूजर्स को इस इस तरह के आकार के क्रिस्टल के प्राकृतिक होने पर यकीन ही नहीं हुआ.