बेहद तेजी से बिक रही हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में…

बैंगलोर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता सिंपल एनर्जी ने 15 अगस्त को अपना ई-स्कूटर सिंपल वन लॉन्च किया है। शुक्रवार को कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि उसे अपने पहले ही मॉडल Simple One के लिए 30,000 से अधिक यूनिट्स की प्री-बुकिंग मिली है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में दावा किया कि सिंपल वन की 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग बिना किसी मार्केटिंग के ही प्राप्त हुई है जो ऑटोमोबाइल उद्योग में एक स्टार्टअप के लिए अद्वितीय है। इस स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक-सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा, “हम दर्शकों के आभारी हैं क्योंकि वे उत्पाद में विश्वास करते हैं और एक घरेलू कंपनी को समर्थन दिया है।” कंपनी ने यह भी कहा कि प्री-बुकिंग के दौरान वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण बैक-एंड में आई सभी दिक्कतों को ठीक कर दिया गया है। सिंपल वन ई-स्कूटर को केवल कंपनी की वेबसाइट पर 1,947 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है।

सिंपल वन एक 4.8 kWh लिथियम-आयन फिक्स्ड बैटरी से लैस है, जो कि 6 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें एक स्वैपेबल बैटरी पैक दिया गया है। जिसका वजन महज 7 किलो है, जिससे आसानी से मालिक बैटरी को चार्जिंग पॉइंट तक ले जा सकता है। बता दें, इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं। जो इको मोड पर 45kmph से 50kmph की टॉप स्पीड देता है। वहीं ईको मोड पर यह सिंगल चार्ज में 240 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।

कंपनी के अनुसार, यह दुनिया में किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर द्वारा पेश की जाने वाली सबसे लंबी रेंज है। वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.95 सेकेंड में शून्य से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, और 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। 

Back to top button