पर्यटकों की भीड़ यहाँ पर निरंतर बनी रहती है

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में जूनागढ़ काफी फेमश जगह  में से एक है। प्राकृतिक वादियों से सराबोर और साथ ही गिरनार पहाड़ियों के निचले हिस्से में स्थित जूनागढ़ में कई प्राचीन मंदिर, महलों के अवशेष आदि मौजूद हैं। जूनागढ़ का नवाबी ठाठ-बाट, प्राचीन किलें, महलों और न जाने कितनी एतिहासिक जगहों के कारण यह जगह शुरू से ही पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती रही है।

जूनागढ़ का अगर इतिहास कि बात की जाए तो यहां पर पूर्व हड़प्पा संस्कृति के भी निशान मिलते है। जूनागढ़ में ऐतिहासिक इमारतों जैसे अपरकोट किला, जामा मस्जिद, भावनाथ मंदिर के साथ साथ सक्करबाग प्राणी उद्यान और गिर राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का अहम योगदान है। 

अगर आप यहां पर घूमने का मन बना रहे हैं तो यहां पर आपको गिर नेशनल पार्क, उपरकोट, चोरवाड़ बीच और सक्करबाग चिड़ियाघर पर्यटाकों को काफी आकर्षित करता है।

Back to top button