देश तेज हो रही हैं इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, सरकार भी…

इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉपुलेरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है, राजस्थान में ऐसे वाहनों की संख्या तीन साल में छह गुना बढ़ गई है, क्योंकि लोग तेजी से इन व्हीकल को खरीद रहे है। इसमें टू-व्हीलर की बिक्री सबसे ज्यादा है, वहीं गाड़ियों की बिक्री सबसे कम है, क्योंकि ग्राहक अभी भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रकचर को लेकर थोड़ा संकोच कर रहे हैं। राजस्थान के परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2019 से सितंबर के पहले हफ्ते तक राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगभग छह गुना बढ़ गई है।

परिवहन विभाग के आयुक्त के एल स्वामी ने कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है, क्योंकि लोग बेहतर और नई टेक्नोलॉजी वाले वाहन खरीदना चाहते है। ऐसा राज्य सरकार की नीति के कारण भी है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर ई की खरीद पर छूट दी जा रही है। 2019 में राज्य में तीन सेगमेंट टू-व्हीकल, थ्री-व्हीलर और फोर व्हीकल में कुल 6,627 इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदे गए है।

कोविड की वजह से साल 2020 (5599 वाहन बिक्री) में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में मामूली गिरावट के बाद बिक्री वर्ष 2021 में 23451 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर के पहले हफ्ते तक, राज्य में कुल 42,900 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे गए हैं, जिसमें लगभग 28,000 मोटरसाइकिल/स्कूटर, 13,400 थ्री-व्हीलर, 1,500 हल्के मोटर व्हीकल शामिल हैं।

राज्य सरकार ने टू-व्हीलर के लिए 5,000 रुपये से 10,000 रुपये, थ्री-व्हीलर की खरीदने के लिए 10,000 से 20,000 रुपये की एसजीएसटी राशि की छूट देती है। सरकार ने 2022 में अपनी नई नीति में वाहन की बैटरी क्षमता के अनुसार गाड़ियों के लिए 30,000-50,000 रुपये की छूट देने की घोषणा की है।

Back to top button