
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किए हुए 14 साल हो गए हैं. कोहली ने साल 2008 में आज ही के दिन (18 अगस्त) श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. हालांकि कोहली उस वनडे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और महज 12 रन बनाकर नुवान कुलासेकरा की गेंद पर आउट हो गए थे. कोहली ने उस डेब्यू के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है और वह अबतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23,000 से अधिक रन बना चुके हैं जिसमें 70 शतक भी शामिल रहे.
अपने इंटरनेशनल डेब्यू के 14 साल पूरे करने के बाद कोहली ने गुरुवार अपने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की, जिसमें उनके शानदार करियर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित क्षण थे. कोहली ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर करते हुए लिखा, ’14 साल पहले यह सब शुरू हुआ और यह एक सम्मान की बात है.’वीडियो में फैन्स 2011 विश्व कप में जीत के बाद कोहली को सचिन तेंदुलकर के साथ जश्न मनाते हुए भी देख सकते हैं.
इस बीच विराट कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी इस स्टार बल्लेबाज को उनके पदार्पण के 14 साल पूरा होने पर शुभकामनाएं दीं. आरसीबी ने ट्विटर पर 14 सेकंड का एक वीडियो साझा किया, जिसमें कोहली के कुछ बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ-साथ 50 ओवरों के प्रारूप में उनके अविश्वसनीय आंकड़े भी दिखाए गए हैं.
वैसे विराट कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और वह रन बनाने को संघर्ष कर रहे हैं. विराट कोहली को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए एक हजार दिन हो चुके हैं. 33 साल के विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली 68 मैचों की कुल 79 पारियो में 2554 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 35.47 का रहा है.