केंद्र सरकार ने घाटे से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया को दी ये बड़ी राहत, पढ़े पूरी खबर

VI AGR Dues : केंद्र सरकार ने घाटे से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) को बड़ी राहत दी है। सरकार ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के बकाया 8,837 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए चार साल का लंबा वक्त दिया है। दूरसंचार विभाग ने वित्त वर्ष 2016-17 के साथ दो अतिरिक्त साल के बकाया की मांग की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कवर नहीं किया गया था।

सरकार ने दिया 90 दिनों का वक्त 

हालांकि अब वोडाफोन आइडिया (VIL) ने फाइलिंग में कहा कि दूरसंचार विभाग ने AGR से संबंधित बकाया राशि को चार साल की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का ऑप्शन दिया गया है। एजीआर से संबंधित बकाया राशि 8,837 करोड़ रुपये है। VIL ने कहा कि डॉट ने एजीआर से संबंधित बकाया राशि के ब्याज को इक्विटी में बदलने का ऑप्शन दिया गया है, जिसके लिए दूर संचार विभाग ने 90 दिनों का वक्त दिया है। कंपनी ने बकाया राशि के ब्याज को इक्विटी में बदलने का ऑप्शन दिया है। VIL ने कहा कि 8,837 करोड़ रुपये और आखिरी राशि को 31 मार्च 2026 के बाद 6 सालाना किस्तों में चुकाने का ऑप्शन दिया है। 

Back to top button