अगर अब बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में चिट मिली तो वीक्षक पर दर्ज होगी एफआइआर

पटना। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा छह फरवरी से 16 फरवरी के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आयोजित होगी। पटना जिले कें 82 परीक्षा केंद्रों पर 66 हजार 311 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है।

अगर अब बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में चिट मिली तो वीक्षक पर दर्ज होगी एफआइआरजिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार को ज्ञान भवन में आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग में कहा कि परीक्षा रूम के अंदर चिट या पर्चे मिले तो वीक्षक पर एफआइआर दर्ज की जाएगी। बड़े पैमाने पर चोरी मिली तो केंद्राधीक्षकों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा कराई जाएगी।

डीएम ने कहा कि प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तैनात किया जाएगा। पटना जिले में 2533 वीक्षक परीक्षा शुरू होते ही शपथपत्र देंगे कि किसी भी परीक्षार्थी के पास चिट-पर्चा नहीं है। परीक्षार्थी चोरी करते पकड़े जाएं तो स्थानीय थाने के हवाले करें। दो हजार रुपये जुर्माना देना पड़ेगा।

मुन्ना भाई बनकर परीक्षा देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा रहेगा। वीडियोग्राफी भी होगी। कई स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एएन कॉलेज में जिला भर की उत्तर पुस्तिकाएं आएंगी। वज्रगृह बनाया गया है। यहां प्रतिदिन पटना सदर की सभी उत्तरपुस्तिकाएं जमा होंगी, जबकि अन्य अनुमंडल अपने यहां जमा लेकर बाद में यहां भेजेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने कहा कि छात्राओं के लिए 35 अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें महिलाएं वीक्षक हैं। 47 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए बने हैं। पानी, शौचालय, रोशनी सबकी व्यवस्था की जा रही है। पटना सदर अनुमंडल में 40, पटना सिटी अनुमंडल में 12, दानापुर अनुमंडल में 12, बाढ़ अनुमंडल में सात, मसौढ़ी अनुमंडल में पांच, पालीगंज अनुमंडल में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मंच संचालन एडीएम विधि व्यवस्था आशुतोष वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी आदित्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चीफ सीक्रेसी ऑफिसर होंगे प्रवीण कुमार

जिलाधिकारी कुमार रवि ने उत्तरपुस्तिकाओं एवं ओएमआर उत्तर पत्रकों की बार कोडिंग के लिए चीफ सीक्रेसी ऑफिसर अपर समहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता तथा डिप्टी चीफ सीक्रेसी ऑफिसर जिला लेखा सह बचत पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को बनाया है।

 
Back to top button