चुनाव के बीच सुरक्षाबलों पर हमले की बड़ी साजिश नाकाम, आतंकी मददगार गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव के बीच पुलवामा पुलिस ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। आतंकी मददगार को गिरफ्तार कर एक ग्रेनेड बरामद किया गया है। 

पुलिस के अनुसार वीरवार को पुलवामा के करीमाबाद में क्रॉसिंग पर नाका लगाकर जांच की जा रही थी। इस दौरान अरसलान अहमद शेख निवासी करीमाबाद के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमले की फिराक में था।

पुलिस की समय पर कार्रवाई से हमला विफल हो गया है। आरोपी के खिलाफ पुलवामा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के अन्य आतंकी गतिविधियों से किसी भी संभावित संबंध को उजागर करने के लिए जांच की जा रही है।

Back to top button