
मौज मस्ती के लिए लोग कुछ ना कुछ अजीब करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह फन जब जान पर बन आती है, तब लोगों को सबक मिलता है। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के मिशिगन के रहने वाले 30 साल के शख्स ने चरम सुख के लिए राजमा का इस्तेमाल किया, लेकिन राजमा के 6 दाने उसके प्राइवेट पार्ट में फंस गए। प्राइवेट पार्ट में राजमा का दाना फंसने के चलते शख्स की हालत खराब होने लगी थी, जिसके बाद वह सीधे अस्पताल पहुंचा।
जब शख्स का सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उनके मूत्रमार्ग 6 राजमा के दाने थे, जिनका आकार 15 मिमी गुणा 7 मिमी था। यूरोलॉजिस्ट एक बीन को मैन्युअल रूप से सुन्न करने वाली क्रीम का उपयोग करके, उसके मूत्रमार्ग से निकालने में सक्षम थे। हालांकि, उनमें से बाकी को हटाना काफी मुश्किल था। बाकी के 5 दानों को निकालने के लिए डॉक्टरों ने अगले दिन उसका ऑपरेशन किया।
डॉक्टर्स ने उसके मूत्रमार्ग को खोल दिया और सर्जरी करने के लिए एक ट्यूब डाली। उन्होंने ने ग्रैस्पर्स का इस्तेमाल किया और अंत में चिमटी के साथ उनको बाहर निकलाने गए। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उसी दिन शख्स को छुट्टी दे दी गई थी। वहीं जब डॉक्टर्स ने उससे राजमा के दानों के बारे में पूछा को उसने बताया कि वो एक्सपेरिमेंट कर रहा था।