कल घोषित किए जाएगे 10वीं और 12वीं के ICSE, ISC Results…

ICSE, ISC Results 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई रिजल्ट 2021 या आईएससी रिजल्ट 2021 की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। काउंसिल द्वारा आज, 23 जुलाई 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान सम्बद्ध स्कूलों में आईसीएसई (10वीं कक्षा) और आईएससी (12वीं कक्षा) के छात्र-छात्राओं के परिणाम और स्कोर कार्ड कल, 24 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे घोषित किये जाएंगे। साथ ही, काउंसिल के नोटिस के नोटिस के अनुसार आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना आईसीएसई रिजल्ट 2021 या आईएससी रिजल्ट 2021 को सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर या रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से चेक कर पाएंगे।

इन स्टेप में करें रिजल्ट चेक

सीआईएससीई के नोटिस के अनुसार, स्टूडेंट्स अपना आईसीएसई रिजल्ट 2021 या आईएससी रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए काउंसिल की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर आईसीएसई या आईएससी को चुनाव कोर्स सेक्शन में करें और फिर अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिये गये कैप्चा कोड को भरें। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना सीआईएससीई 10वीं रिजल्ट 2021 या सीआईएससीई 12वीं रिजल्ट 2021 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। स्टूडेंट्स को इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेना चाहिए।

SMS से ऐसे देखें सीआईएससीई 10वीं/12वीं रिजल्ट 2021

दूसरी तरफ, सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट को SMS के जरिए भी देखने की व्यवस्था की है। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने क्लास, यूनीक आईडी को काउंसिल द्वारा जारी किये गये नंबर पर सेंड करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने मोबाइल स्क्रीन पर तुरंत पा सकेंगे।

  • आईसीएसई रिजल्ट 2021 के लिए SMS फॉर्मेट: स्टूडेंट्स अपने SMS में ‘ICSE 1234567’ (सात डिजिट की यूनीक आईडी) टाईप करें और इसे 09248082883 पर सेंड करें।
  • आईएससी रिजल्ट 2021 के लिए SMS फॉर्मेट: स्टूडेंट्स अपने SMS में ‘ISC 1234567’ (सात डिजिट की यूनीक आईडी) टाईप करें और इसे 09248082883 पर सेंड करें।

Back to top button