आतंकी हाफिज सईद अपनी राजनीतिक पार्टी का जारी करेगा घोषणापत्र

जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के नए राजनीतिक संगठन ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ का घोषणापत्र जारी किया जाएगा. ये घोषणपत्र इस्लामाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद जारी किया जाएगा जिसमें कोर्ट ने राजनीतिक दल के रूप में सईद की पार्टी की मान्यता को वापस से स्थापित किया था.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की सरकार ने जमात उद दावा और फला ए इंसानियत फाउंडेशन की सभी चल एवं अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है. देश में बैंक खातों से लेन देन पर रोक लगाने के बाद चर्चा से दूर हुए सईद के उनकी पार्टी का घोषणापत्र जारी करने की संभावना है.

FB डाटा लीक मामले में जकरबर्ग ने फिर दी सफाई, कहा- भारत में चुनाव प्रभावित नहीं होने देंगे

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान के चुनाव आयोग के उस फैसले को निरस्त किया था जिसमें राजनीतिक दल के रूप में एमएमएल के रजिस्ट्रेशन के आवेदन को खारिज किया गया था. आयोग आने वाले दिनों में एमएमएल को सुनने के बाद उसकी किस्मत पर फैसला करेगा.

 
Back to top button