तेलंगाना विधानसभा हो सकती है भंग, CM ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

तेलंगाना में समय से पहले चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आज विधानसभा भंग करने की घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए राव ने रविवार को कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद वह ऐसी घोषणा कर सकते हैं। यह बैठक हैदराबाद की रैली से दो घंटे पहले बुलाई गई है।तेलंगाना विधानसभा हो सकती है भंग, CM ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

बैठक दोपहर एक बजे होगी। तेलंगाना में इससे पहले मई 2014 में चुनाव हुए थे और राव का कार्यकाल 2019 में खत्म हो जाएगा। कहा ये भी जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव के साथ राज्य सभा चुनावों के पक्ष में नहीं हैं। वह इस साल के अंत तक बाकी चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही तेलंगाना में भी चुनाव कराना चाहते हैं।

बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए राज्य के आईटी मिनिस्टर केटी रामाराव ने कहा कि रविवार को बैठक के बाद पार्टी की ओर से बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं। इससे पूरे राज्य का राजनीतिक माहौल बदल जाएगा। लेकिन केटीआर ने विधानसभा चुनाव भंग करने और जल्दी विधानसभा चुनाव कराने को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा।

Back to top button