टेक महिंद्रा का मुनाफा बढ़कर 1,222 करोड़ रुपए हुआ

नई दिल्ली। दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ 2017-18 की मार्च तिमाही में दो गुना बढ़कर 1,222 करोड़ रुपए हो गया। 2016-17 की इसी तिमाही में उसका लाभ 587.9 करोड़ रुपए था।टेक महिंद्रा का मुनाफा बढ़कर 1,222 करोड़ रुपए हुआ

टेक महिंद्रा ने बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी परिचालन से आय 7.4 प्रतिशत बढ़कर 8,054.5 करोड़ रुपए हो गई, जो कि 2016-17 की चौथी तिमाही में 7,495 करोड़ रुपए थी।

पूरे वित्त वर्ष (2017-18) में, कंपनी का शद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत बढ़कर करीब 3,800 करोड़ रुपए हो गया जबकि आय 5.6 प्रतिशत बढ़कर 30,773 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी ने निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए 14 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। 

Back to top button