आधार मामले में बीजेपी बोली- US जानकारी मांगे तो सही, सरकार मांगे तो ‘प्राइवेसी में दखल’

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने आधार मामले में विपक्ष पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब हम यूएस जाते हैं तो अपनी सारी जानकारियां साझा करते हैं वहीं जब सरकार कुछ जानकारियां मांगती है तो यह प्राइवेसी में दखल का मामला बन जाता है।

बीजेपी बोली- US जानकारी मांगे तो सही, सरकार मांगे तो 'प्राइवेसी में दखल'अल्फोंस ने कहा कि जब उन्होंने अमेरिका के वीजा के लिए आवेदन किया था तो उन्हें 10 पेज का फॉर्म भरना पड़ा था। लेकिन जब सरकार कुछ जानकारी मांगती है तो लोगों को लगता है कि उनकी प्राइवेसी में हस्तक्षेप किया जा रहा है।   

अल्फोंस ने कहा कि आधार का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है। सरकार को साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन बायोमेट्रिक से डाटा लीक का मामला सामने नहीं आया है।अल्फोंस ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार डाटा को सुरक्षित रखेगी। इसके लिए तकनीक की मदद ली जा रही है।

Back to top button