जियो से कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा स्काई ने लांच की अपनी ब्रॉडबैंड सेवा

रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा गीगाफाइबर के शुरू होने से पहले ही कई कंपनियों ने कमर कस ली है। डीटीएच सेक्टर में देश की नबंर एक कंपनी टाटा स्काई ने 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा को लांच कर दिया है। जियो से कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा स्काई ने लांच की अपनी ब्रॉडबैंड सेवा

कंपनी का यह है ऑफर

टाटा स्काई ने जो ऑफर निकाला है उसमें वो 100 एमबीपीएस की स्पीड, मुफ्त वाई-फाई राउटर और इंस्टालेशन दे रही है। इंस्टालेशन के लिए लोगों को 1200 रुपये खर्च करने होंगे। एक महीने के प्लान 999 रुपये से शुरू होकर के 1800 रुपये तक हैं। वहीं कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 1, 3, 5, 9 और 12 महीने की अवधि वाले प्लान भी लांच किए है, जिसमें ग्राहक एकमुश्त राशि देकर के सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। 

इन शहरों में शुरू हुई सेवा

कंपनी ने फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, पुणे, भोपाल, चेन्नई, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, अहमदाबाद और ठाणे में इस सेवा को शुरू किया है। 

यह हैं अन्य प्लान

999 के प्लान में 5 एमबीपीएस स्पीड, 1150 के प्लान में 30 एमबीपीएस स्पीड, 1800 के प्लान में 50 एमबीपीएस स्पीड और 2500 रुपये के मासिक प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इनमें लोगों को अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। हालांकि 60 जीबी और 125 जीबी के डाटा प्लान भी हैं, जिसके लिए कंपनी 999 रुपये और 1250 रुपये चार्ज कर रही है। 

जियो से होगी टक्कर

कंपनी सीधे जियो से टक्कर लेगी, जिसने देश भर में अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जियो 1 जीबीपीएस की स्पीड देगा और शुरुआत के तीन महीने कंपनी 100 जीबी डाटा और 100 एमबीपीएस की स्पीड देगी। 

Back to top button