अंबाला: लाखों का सोना लेकर नौकर फरार, केस दर्ज

शहर के छोटा बाजार में नौकर जेवरों के कारीगर का लाखों रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल जशिला परगना के रहने वाले अलाउदीन खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह हिमाचल प्रदेश के सुनारों के सोने-चांदी के जेवर तैयार करने का काम करता है। उसके पास दो नौकर शेख इमरान व सिद्धार्थ हैं। शेख इमरान इन जेवरों को लेकर हिमाचल प्रदेश ले जाता था और अक्सर सुंदर नगर में रहने वाले अपने भाई शेख फिरोज के पास ठहरता था।

शेख फिरोज सुंदर नगर में महादेव बाजार में सुनार की दुकान करता है। अलाउदीन खान का कहना है कि 24 अगस्त को शेख इमरान करीब 678 ग्राम सोने के जेवरात लेकर हिमाचल प्रदेश में किसी सुनार को देने गया था, लेकिन उसके बाद से वह गायब है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस साजिश में शेख इमरान का भाई शेख फिरोज भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर शेख इमरान व शेख फिरोज के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/120बी के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

Back to top button