ब्रेकिंग: अब इन चार एयरपोर्ट्स पर नहीं होगी हैंड बैग टैगिंग

कोयंबटूर, कोलकाता, इंदौर और वडोदरा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले डोमेस्टिक पैसेंजर्स को अब  हैंड बैग टैगिंग की जरूरत नहीं होगी। ब्यूरो ऑफ सिविल एविशन सिक्योरिटी ने यह फैसला लिया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविशन सिक्योरिटी  अब जल्द ही हैंड बैग टैगिंग को दूसरे एयरपोर्ट्स से भी दूर करेगी।

airports

सेक्स के इस नए तरीके को अपनाना इस कपल को पड़ा महंगा, लड़की हो गई लहू-लुहान….देखे वीडियो

इसके पहले देश के 13 एयरपोर्ट्स पर हैंड बैग टैगिंग खत्म कर दी गई है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविशन सिक्योरिटी जल्द से जल्द अब देश के 59 एयरपोर्ट्स पर हैंड बैग टैंगिग की व्यवस्था खत्म करने जा रही है।

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी के डीजी कुमार राजेश चंद्रा के अनुसार हैंड बैग टैगिंग के सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद और सकारात्मक फीडबैक के बाद यह फैसला किया गया। अगले राउंड में छह और एयरपोर्ट जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना और चेन्नई शामिल हैं।

Back to top button