T20 मैच में इस खिलाड़ी ने तूफानी शतक ठोककर कई रिकॉर्ड में अपनी टीम के नाम कराए दर्ज

Scotland vs Netherlands T20I Match: आयरलैंड में स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और मेजबान टीम के बीच टी20 इंटरनेशनल ट्राइ सीरीज खेली जा रही है। इसी त्रिकोणीय सीरीज के एक मैच में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी जॉर्ज मुंसे (George Munsey) ने नीदरलैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर कई रिकॉर्ड अपने और अपनी टीम के नाम दर्ज कराए हैं।

डब्लिन में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड की टीम का नीदरलैंड से सामना हुया। इस मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनका ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया जब जॉर्ज मुंसे ने अपनी तूफानी तेवर दिखाने शुरू किए। जॉर्ज मुंसे ने अपनी टीम के कप्तान काइल कोट्जर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की।

पारी में मुंसे ने लगाए 14 छक्के

जॉर्ज मुंसे ने इस मुकाबले में महज 46 गेंदों में 127 रन बना डाले, जिसमें 5 चौके और 14 छक्के शामिल हैं। जॉर्ज मुंसे के अलावा कप्तान कोट्जर ने 50 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली। जॉर्ज मुंसे ने इस मैच में अपना शतक पूरा करने के लिए महज 41 गेंदों का सामना किया था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में जॉर्ज मुंसे का ये पहला शतक था।

ये बने रिकॉर्ड

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के(14) लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने जॉर्ज मुंसे

200 रन की साझेदारी के मामले में तीसरे नंबर हैं जॉर्ज मुंसे और कोइल कोट्जर

एक पारी(T20I) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने मुंसे

T20I में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के चौथे(स्कॉटलैंड के पहले) बल्लेबाज बने जॉर्ज मुंसे

15 गेंदों में बने 71 रन 

स्कॉटलैंड ने अपनी पारी के 10.4 ओवर से 12.6 ओवर तक कुल 15 गेंदों में 71 रन बटोरे। इस दौरान 13वें ओवर में जॉर्ज मुंसे ने 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 32 रन बनाए। यही कारण रहा कि स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 194 रन बना सकी और मैच 58 रन से हार गई।

Back to top button