इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध बैग, सुरक्षाकर्मियों ने खाली करवाया टर्मिनल

अमेरिका के शहर टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित बुश इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डे पर बम मिलने की खबर के बाद सभी यात्रियों को तत्काल खाली करवा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टर्मिनल पर डिटेक्टिव कुत्ते ने एक लावारिस संदिग्ध बैग का पता लगाया।

इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध बैग, सुरक्षाकर्मियों ने खाली करवाया टर्मिनल

जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट से तत्काल यात्रियों को वहां से खाली करवा दिया। स्थानीय मीडिया ने ह्यूस्टन एयरपोर्ट सिस्टम के प्रवक्ता बील बेगली के हवाले से बताया कि टीएसए कुत्ते बुधवार को टर्मिनल सी में एक नायाब बैग पर बैठे थे। जिससे सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध सामान का पता चला।

अभी-अभी: श्रीलंका में Facebook हुआ बैन, अन्य सोशल साइट्स भी अगले आदेश तक बंद

 

इसके बाद वहां बम दस्ते को बुलाया गया और हवाई अड्डे को यात्रियों से खाली करवाया गया। बताया जाता है कि उन सभी यात्रियों को टर्मिनल ई में स्थानांतरित कर दिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बाद में बुधवार देर रात ने बताया कि छोटा सुरक्षा अभियान चलाया गया था जो समाप्त किया जा चुका है।

Back to top button