रियाद में जेट एयरवेज के फिसलने के मामले में दो पायलट जाँच में हुए सस्पेंड

2 अगस्त को रियाद-मुंबई की उड़ाने के समय जेट के पायलट की असावधानी से प्लेन मेन रनवे की जगह टैक्सी वे से उड़ान भरने की कोशिश की थी. टैक्सी वे पर विमान फिसलने की वजह से 150 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी. इस मामले में डीजीसीए ने कड़ा कदम उठाते हुए दो पायलटों को जांच प्रक्रिया पूरी होने तक के लिए सस्पेंड कर दिया है.रियाद पर जेट एयरवेज के फिसलने के मामले में दो पायलट जाँच में हुए सस्पेंड

दो अगस्त को सऊदी अरब के रियाद से मुंबई की फ्लाइट ने पिछले हफ्ते रियाद एयरपोर्ट पर गलत तरीके से टेकऑफ किया था. इस मामले में अब सऊदी अरब के एयरपोर्ट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस दौरान विमान टेकऑफ कर रहा था, वह सही रनवे पर नहीं था बल्कि टैक्सी वाले रास्ते पर था.

Back to top button