संसद में हंगामे के बीच एनआरसी मुद्दे पर दोपहर 12 बजे तक कार्यवाही की स्थगित

नई दिल्‍ली । संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के असम पर जारी दूसरे और अंतिम ड्राफ्ट पर आपत्ति जताते हुए आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। इधर एनआरसी के मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। एनआरसी ने इस ड्राफ्ट को सोमवार को जारी किया है। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार आज होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक को लोकसभा में रखेगी, जिस पर चर्चा के बाद इस विधेयक के पारित होने की पूरी संभावना है।

होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2018 को पेश करते हुए आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा था कि होम्योपैथी के फर्जी कॉलेज और अस्पताल साथ-साथ चलाए जा रहे हैं, इसलिए इसका कानून बनाना जरूरी है। वहीं देश में छह दशक पुराने नागरिकता अधिनियम में संशोधन के लिए विवादित विधेयक की पड़ताल कर रही संयुक्त संसदीय समिति संसद के मौजूदा मानसून सत्र में अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपेगी। इसलिए अब इस विवादित विधेयक को नवंबर-दिसंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के सामने पेश किया जाएगा।

Back to top button