सुषमा स्वराज ने की कजाखस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

अस्ताना: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान कजाखस्तान के अपने समकक्ष कैरात अब्द्राखमानोव से मुलाक़ात की. कजाख्स्तान के विदेश मंत्री ने बेहद गर्मजोशी से भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का स्वागत किया. सुषमा ने अपनी मुलाक़ात में दोनों देशों के बीच कारोबार, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.सुषमा स्वराज ने की कजाखस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

तीन देशों की यात्रा पर हैं विदेश मंत्री

बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा संसाधन समृद्ध मध्य एशियाई देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत बनाने के भारत के प्रयासों के तहत तीन देशों कजाखस्तान, किर्गिजस्तान और उज्बेकिस्तान की यात्रा पर हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ये देश 2009 से रणनीतिक साझेदार हैं.

अपनी इस यात्रा के क्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कजाखस्तान के विदेश मंत्री कैरात अब्द्राखमानोव से मुलाकात की. उन्होंने व्यापार, निवेश, सुरक्षा, ऊर्जा, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, फार्मा और सांस्कृतिक क्षेत्र में आपसी सहोयग मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की. प्रतिनिधि स्तर की वार्ता से पहले अब्द्राखमानोव ने स्वराज का अपने कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया.

Back to top button