SULTANPUR NEWS : एक क्लिक में पढ़ें सुलतानपुर की महत्‍वपूर्ण खबरें

कांग्रेस की जिला कमेटी घोषित, बने पांच महासचिव

सुलतानपुर। कांग्रेस ने शनिवार को जिला कमेटी घोषित कर दी। जिसमें पांच महासचिव और पांच उपाध्यक्ष बनाये गये है। अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, कोषाध्यक्ष योगेश सिंह, प्रवक्ता नफीस फारूकी को बनाया गया है। उपाध्यक्ष के रूप में तेज बहादुर पाठक, सिराज अहमद भोला, कंचन सिंह, विनोद राणा, कपिल देव निषाद, महासचिव के रूप में कमल नयन वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, हर्षनरायण मिश्र, इंतेजार अहमद पिन्टू, विजय पाल को चुना गया है।

सचिव के रूप में रवीन्द्र मिश्र, अतहर नवाब, मनोज तिवारी, रामलौट यादव, राजकुमारी, छोटेलाल प्रजापति, जनार्दन शुक्ला, इरफान, तेरसराम पाल, अभिनव श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अरविन्द त्रिलोकचंदी, जयप्रकाश सिंह, उमाकांत वर्मा, रामराज चैरसिया, सुहेल खान, शम्भूलाल गौतम, संदीप मौर्य, पवन मिश्र नन्हे, बलराम तिवारी, उदयराज कोरी और जयप्रकाश पाठक को बनाया गया।

खुशखबरी: अब ठेले-गुमटी वालों को मिलेगा लोन के साथ अपना पहचान

सुलतानपुर। अब ठेले-गुमटी वालों को भी नगर पालिका पहचान पत्र देगी। उनका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आत्मनिर्भर योजना के तहत उन्हें 10 हजार का ऋण दिया जायेगा। सही समय पर किश्तों की अदायगी करने पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के तौर पर सरकार देगी।

जिले में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। 3237 रजिस्ट्रेशन लक्ष्य के सापेक्ष 2453 का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इनमें ठेला, खुमचा, रेहड़ी व फेरीवाले शामिल है। इस योजना के उद्देश्य है कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में इन्हें अपना व्यवसाय करने में आसानी हो और व्यवसाय में कोई बाधा न बने।

इसके अलावा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पथ विक्रेताओं को प्रोत्साहन मिल सकें। डिजीटल लेनदेन पर इन्हें 50 रूपये से लेकर 150 रूपये तक प्रतिमाह बैंशबैक मिलेगा। परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन करना होगा। आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निर्वाचन पहचान पत्र व राशन कार्ड मान्य है। उसी के आधार पर फार्म भरा जायेगा और पहचान पत्र जारी होगा। स्ट्रीट वेंडर्स पहचान पत्र जारी होने के बाद आॅनलाइन फार्म भरा जायेगा। जिसके बाद बैंक से सीधे उनके खाते में 10 हजार रूपये का लोन प्रदान कर दिया जायेगा। अधिकारियों के साथ बैठक कर तेजी लाने के निर्देश दिये गये है।

आकाशीय बिजली गिरने से दो संविदा बिजली कर्मी समेत तीन की मौत, चार घायल

जयसिंहपुर/मोतिगरपुर,सुलतानपुर। शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो बिजली संविदा कर्मचारी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि चार झुलस गये। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौंसा के बौराहा का पुरवा गांव में दोपहर बिजली की लाइन खराब थी। जयसिंहपुर बिजली उपकेन्द्र के उघडपुर निवासी संविदा कर्मी 40 वर्षीय जगरूप पुत्र राम जियावन और गोसाईंगंज के शुक्रईया निवासी 30 वर्षीय महेन्द्र कुमार पुत्र खेद्दू, नैमपुर निवासी कौशलेन्द्र, उघरपुर निवासी राहुल पाण्डेय, अन्नपूर्णानगर निवासी कामता प्रसाद, मोतिगरपुर निवासी विक्रमाजीत समेत अन्य लोग बिजली फाल्ट दूर कर रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे तेज बारिश होने लगी।

सभी आम के पेड़ के नीचे रूक गये। तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे सभी लेाग झुलस गये। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां जगरूप और महेन्द्र कुमार को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उधर मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के बिभारपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें गांव निवासी 40 वर्षीय रामदयाल पुत्र सोमन की मौके पर ही मौत हो गयी। वह पेड़ के नीचे बकरी चरा रहा था।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने वालों को तुरन्त दें यूरिया: एडीओ

सुलतानपुर। यूरिया से जूझ रहे किसानों को शनिवार राहत मिली। कई समितियों में यूरिया की उपलब्धता से किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखते को मिली। कालाबाजारी रोकने और किसानों को सही दाम पर यूरिया उपलब्ध करवाने के लिए खुद एडीओ कोआपरेटिव सैयद शबीबुल हसन समितियों पर पहुंचे और वितरण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये। कहा कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने वालों को जल्दी यूरिया उपलब्ध करवायी जाय।

यूरिया खाद के सुचारु रुप से वितरण कराने के लिए शनिवार को साधन सहकारी समिति रुपईपुर अखण्डनगर में खाद पहुंचने के बाद एडीओ क्वापरेटिव सैयद शबीबुल हसन ने खाद वितरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से शोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व चेहरा ढंके रहने की अपील की। सचिव रऊफ को सबको समान मात्रा में निर्धारित मूल्य पर खाद वितरण का निर्देश दिया। कहा कि किसानों को जरूरी मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाय। कालाबाजारी करने वालों पर केस दर्ज किए जांय।

पौराणिक धाम पर श्रद्धालुओं को अब नहीं होगी पूजा-दर्शन में दिक्कत

कादीपुर, सुलतानपुर। अखण्डनगर स्थित बसाऊ बाबा धर्म स्थल पर कथा व यज्ञ करवाने में अब कोई समस्या नहीं आएगी। जगदीशपुर निवासी समाजसेवी कृपाशंकर पांडेय ने अपनी माता व जेष्ठ पिता के स्मरण में बसाऊं बाबा धर्मस्थली पर पुजारी आवास भगवान सत्यनाराण कथा व यज्ञ स्थल का निर्माण कराया है।

जनपद के पूर्वी छोर पर स्थित अखण्डनगर के समीप जगदीशपुर गांव में स्थित बसाऊं बाबा की  बड़ी चर्चा है। लोगों का मत है कि सच्ची निष्ठा से यहां पर मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है।यहाँ  दूर दराज से प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग भगवान सत्य नारायण की कथा सुनने व यज्ञ करने के लिए आते हैं।

बरसात य धूप में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लोगों की परेशानी को देखते हुए जगदीशपुर गांव निवासी कृपाशंकर पांडेय ने अपनी पूज्यनीय माता शांती देबी पत्नी केदारनाथ की स्मृति में पुजारी आवास व जेष्ठ पिता राम सूरत पांडेय की स्मृति में कथा व यज्ञ स्थल का निर्माण कराकर शुक्रवार को पुजारी पुरुषोत्तमदास यज्ञाचार्य को सौंप दिया।

कुलदीप बने उद्योग व्यापार मंच के महामंत्री

सुलतानपुर। कुलदीप गुप्ता को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच का महामंत्री बनाया गया है। वह कई संगठनों में व्यापारी हितों की आवाज उठा चुके हैं। उनके मनोनयन पर व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

मंच के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र रस्तोगी ने कुलदीप का मनोनयन करते हुए आशा व्यक्त की है कि वह अपने निष्ठा और कार्य से संगठन को मजबूती देंगे। साथ ही व्यापारी हितों के लिए संघर्ष कर व्यापारियों के अधिकार को दिलाएंगे। इनके रहते किसी भी व्यापारी के साथ कोई अत्याचार-अनाचार नहीं होने पाएगा। बता दें कि कुलदीप गुप्ता जिले में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सक्रियता से काम करने वाले संगठन जिला सुरक्षा संगठन के वार्ड शास्त्री नगर के अध्यक्ष एवं मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड सुलतानपुर के जिला महासचिव भी हैं। इसके अलावा कई अन्य सामाजिक संगठन में सक्रिय भागीदारी रहती है।

बिरसिंहपुर के 100 शैय्या अस्पताल को एल-02 में परिवर्तित करेगा प्रशासन

कोरोना संक्रमण के फैलाव से परेशान प्रशासन, जल्द तैयारियां पूरी करने का निर्देशसुलतानपुर। कोरोना संक्रमण के फैलाव से परेशान प्रशासन अब बिरसिंहपुर स्थित नवनिर्मित 100 शैय्या अस्पताल को एल-02 में परिवर्तित करने जा रहा है। जिसमें कोविड 19 पाॅजिटिव मरीजों का इलाज किया जाएगा। अभी तक यह अस्पताल बंद पड़ा था।

जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को देखते हुए नवनिर्मित 100 बेड चिकित्सालय बिरसिंहपुर तहसील जयसिंहपुर को बनाये जा रहे एल-2 हास्पिटल की तैयारियों की समीक्षा की गयी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी को निर्देशित किया कि नवनिर्मित चिकित्सालय बिरसिंहपुर को एल-2 बनाये जाने के लिए हास्पिटल की साफ-सफाई, खाना-पानी व पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था तत्काल करें।

हास्पिटल में भोजन बनाने के लिये रसोईयॉ व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। ताकि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को शिफ्ट कर उनका उपचार सुचारू रूप से कराया जा सके। बैठक में सीडीओ अतुल वत्स, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अयोध्या मण्डल, अयोध्या ओम प्रकाश सिंह, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम एफआर उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायत राज अधिकारी के0के0 सिंह चैहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button