अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में ईद के दिन शनिवार को आत्मघाती हमले की खबर है. जानकारी के मुताबिक, सीज़फायर(संघर्ष विराम) का जश्न मना रहे अफगान तालिबान, सुरक्षाबलों और नागरिकों की भीड़ में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. इसमें कम से कम 21 लोग मारे गए. प्रांतीय प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने मौतों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पूर्वी नांगरहार प्रांत के रोदात जिले में हुए इस हमले में कम से कम 41अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
इससे पहले तालिबान लड़ाकों और अफगान सुरक्षा बलों ने अशांत पूर्वी अफगानिस्तान में शनिवार को एक दूसरे को गले लगाया और साथ में तस्वीरें भी ली. इसके कुछ देर बाद ही आत्मघाती हमले की खबर आई. अपने-अपने हथियार और रॉकेट लॉन्चर लिए अफगानिस्तान के सबसे बडे आतंकी संगठन के सदस्य कार और मोटरबाइक से नांगरहार प्रांत के बाटीकोट जिले से होकर गुजरे. वे लोग अफगान और तालिबान झंडे लहरा रहे थे.
در یک حملۀ انتحاری در ننگرهار ۲۰ تن کشته شدندhttps://t.co/PoTCDHICsi pic.twitter.com/OwFM0kEKrm
— TOLOnews (@TOLOnews) June 16, 2018