ऐसे बनाए गुजराती कढ़ी

कढ़ी तो आपके घर में बनती ही होगी। ऐसे में अगर आप गुजराती कढ़ी खाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं उसकी रेसेपी। आइए जानते हैं कैसे बनाना है गुजराती कढ़ी।

गुजराती कढ़ी बनाने के लिए सामग्री-
दही – 2 कप
बेसन – 2-3 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
दालचीनी पाउडर – 1/4 टी स्पून
चीनी – 2 टेबल स्पून
हींग – 1 चुटकी
राई – 2 टी स्पून
कढ़ी पत्ता – 8-10
खड़ी लाल मिर्च – 3
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
तेल – 2 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

गुजराती कढ़ी बनाने की विधि- गुजराती कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले दही लें और उसे एक बर्तन में डालकर पहले अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद दही में बेसन डालकर दोबारा फेंटते हुए मिक्स करें। इसे तब तक फेंटे जब तक इस मिश्रण की गांठें पूरी तरह से खत्म न हो जाएं। इसके बाद दही-बेसन के इस घोल में लाल मिर्च पाउडर, चीनी, दालचीनी पाउडर, स्वादानुसार नमक और 3-4 कप पानी डालकर मिलाएं। इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें।

जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें राई और खड़ी लाल मिर्च डालकर कुछ सेकंड्स तक भूनें। फिर इसमें कढ़ी पत्ते डालकर फ्राई करें। जब मसाले चटकने लग जाएं तो इसमें बेसन-दही का मिश्रण डालकर पकाएं। अब कढ़ी को ढककर पकाएं और बीच-बीच में चलाते जाएं। जब कढ़ी में पहला उबाल आए तो गैस की फ्लेम धीमी कर दें और कड़ाही को ढककर 15-20 मिनट तक पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें। आपकी गुजराती स्वाद से भरपूर कढ़ी बनकर तैयार हो गई है। इसे हरी धनिया पत्ती डालकर गार्निश करें और चावल के साथ सर्व करें।

Back to top button