शेयर बाजार में निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत, 1500 अंक गिरा सेंसेक्स

शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में नोटबंदी के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1500 से ज्यादा अंक गिर गया है। वहीं निफ्टी भी 11 हजार से ज्यादा नीचे चला गया है। इतनी बड़ी गिरावट से निवेशकों को एक ही दिन में करोड़ों रुपये की चपत लग गई है।शेयर बाजार में निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत, 1500 अंक गिरा सेंसेक्स

इस शेयर में डूबे 10 हजार करोड़ रुपये

दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) का शेयर 56 फीसदी से अधिक टूट गया। डीएचएफएल का शेयर 615 रुपये पर खुला था, जो कि अब 305 रुपये का हो गया है। इस शेयर के केवल टूटने से कंपनी के निवेशकों के 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। वहीं यस बैंक का शेयर 34 फीसदी टूट गया।  

रियल इस्टेट कंपनियों में बड़ी गिरावट

रियल इस्टेट कारोबार में लगी कंपनियां जैसे कि गोदरेज प्रॉपर्टी, इंडियाबुल्स और एचडीआईएल के शेयर 1.95 फीसदी से लेकर के 5.82 फीसदी तक टूट गया। निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली और 10900 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा था। बिकवाली के चलते सेंसेक्स कुछ ही मिनटों में 800 अंकों से ज्यादा गिर गया। हालांकि थोड़ी देर में बाजार में 700 अंकों की रिकवरी भी देखी गई। सबसे ज्यादा कमजोरी मिडकैप शेयरों में देखी गई। फिलहाल सेंसेक्स 223 अंक की कमजोरी के साथ 36897 और निफ्टी 80.40 अंक गिर कर 11153 पर कारोबार कर रहा है।

Back to top button