शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने फिर छुआ 35000 का स्तर

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स ने एक बार फिर 35000 का स्तर पार किया है। सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक की तेजी के साथ 35020 के स्तर पर और निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ 10650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसद और स्मॉलकैप में 0.52 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

PSU बैंक शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.12 फीसद), ऑटो (0.52 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.16 फीसद), एफएमसीजी (0.38 फीसद), आईटी (0.60 फीसद), मेटल (0.76 फीसद), फार्मा (0.13 फीसद) और रियल्टी (0.37 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

बंद हुए 2000 के नोट छापना, हर दिन 3,000 करोड़ रुपए की कीमत के नोटों की प्रिंटिंग

अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 32 हरे निशान में और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी अदानीपोर्ट्स, गेल, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट सनफार्मा, आईटीसी, बजाज ऑटो, वेदांता लिमिटेड और येस बैंक के शेयर्स में है।

Back to top button