शेयर बाजार में नजर आई तेजी, सेंसेक्स 224 अंक चढ़कर हुआ बंद

गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आई है। पिछले दिनों की गिरावट के बाद मार्केट संभलता दिखा और दिनभर के कारोबार के बाद बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 224 अंक चढ़कर 38242 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 59 अंक चढ़कर 11536 के स्तर पर बंद हुआ है।

फाइनेंस और आईटी में तेज गिरावट: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंस सर्विस में 0.02 फीसद की गिरावट और आईटी में 0.52 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी ऑटो 0.22 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.26 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.63 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.46 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 1.72 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल: अगर प्रमुख एशियाई बाजारों की बात करें तो सुबह 9 बजे जापान का निक्केई 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 22528 पर, चीन का शांघाई 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 2711 पर, चीन का हैंगसेंग 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 27133 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 2295 पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों के बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 25974 पर बंद हुआ था। वहीं स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 2888 पर और नैस्डैक 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 7995 पर बंद हुआ था।

Back to top button