श्रीलंकाई टीम के कप्तान चांदीमल दो मैचों के लिए निलंबित

श्रीलंका को भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले करारा झटका लगा है। टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल को धीमी गति ओवर के कारण निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज के अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया गया।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को हुए मैच के दौरान श्रीलंका ने तय समय से 4 ओवर कम किए जिसके कारण चांदीमल को दो मैचों का निलंबन झेलना पड़ेगा। अब वे भारत के खिलाफ सोमवार को और 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी राउंड रॉबिन मैच में नहीं खेल पाएंगे। चांदीमल की अनुपस्थिति में अनुभवी थिसारा परेरा अब दो मैचों में श्रीलंकाई टीम की कमान संभालेंगे।

45 साल में पहली बार, किसी भारतीय महिला क्रिकेटर ने किया ये कमाल

श्रीलंका अगर फाइनल में पहुंचता है तो चांदीमल उसमें खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा श्रीलंका के प्रत्येक खिलाड़ी पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने चांदीमल को यह सजा सुनाई। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह पर तय समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और उनके खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

 

Back to top button