IPL मैच के दौरान सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, 11 हजार कैश सहित 16 मोबाइल बरामद

उत्तर प्रदेश के जालौन में आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने शनिवार को चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई मोबाइल फोन और नकदी बरामद की. उन्होंने कहा कि उनके कब्जे से 16 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी और 11,200 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को बताया, “आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने की लगातार सूचना मिलने पर उरई कस्बे के बघौरा मुहल्ले में पुलिस और उसकी सहयोगी स्वात टीम ने एक घर में छापा मारा, जहां सट्टेबाजी में संलिप्त चार लोगों प्रदीप यादव, गौरव यादव, वीर सिंह व ओमप्रकाश यादव को आईपीएल मैच में सट्टा लगाते धरा गया.”

विराट के दीवाने ने बीच मैदान में आकर छुए पैर

एसपी ने बताया, “उरई कस्बे में लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच में लाखों रुपये के सट्टा लगाने की सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस और स्वात टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान उनसे अहम सुराग मिले हैं.

Back to top button