पढ़िए आप सभी: SONY नहीं करेगी अब महंगे फ़ोन का निर्माण

जापान की इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी के बारे में हाल ही में एक नयी जानकारी मिली है. जिसमे पता चला है कि जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी अब महंगे स्मार्टफोन का निर्माण नहीं करेगी.

पढ़िए आप सभी: SONY नहीं करेगी अब महंगे फ़ोन का निर्माण

ये भी पढ़े: Asus ने भारत में लॉन्च किया ZenFone LIVE, जानिए क्या है खास फीचर्स

सोनी अब सस्ते फोन्स का ही निर्माण करेगी. सोनी ने इस बात की घोषणा कर दी है कि वह अपने प्रीमियम स्टैण्डर्ड सेगमेंट में आने वाले फोंस को बंद कर रहा है, और भविष्य में वह महज़ फ्लैगशिप और मिड-रेंज में आने वाले फोंस पर ही अपना फोकस करने वाला है.

ये भी पढ़े: लॉन्च हुआ 2.3 करोड़ रुपए की कीमत वाला फोन, हेलीकॉप्टर से होगी होम डिलीवरी

अगर आप सोनी के महंगे स्मार्टफोन खरीदने का शोक रखते है तो अब आने वाले समय में सोनी के महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकोगे और ना ही इनका इस्तेमाल कर सकोगे. सोनी ने अपनी घोषणा में कहा है कि वह आने वाले समय में 500 डॉलर कीमत में आने वाले फोंस का निर्माण नहीं करेगी. 

ये भी पढ़े: Jio ने एयरटेल और वोडाफोन पर 400 करोड़ रुपये नुकसान का लगाया बड़ा आरोप

इसके पीछे कारण पिछले कुछ समय से सोनी के महंगे फोन्स की घटती लोकप्रियता भी हो सकती है. अब ये कदम अपने आप को एक बार से बाज़ार में शेयर और लोकप्रियता स्थापित करने के लिए उठाया जा रहा है.

Back to top button