मस्त दिखने वाली लड़कियों के साथ कुछ इस तरह का मजेदार सेक्स पसंद करते हैं लड़के…

सेक्‍स के दौरान आमतौर पर पुरुष कॉन्‍डम के इस्‍तेमाल से बचना चाहते हैं क्‍योंकि वे मानते हैं कि इससे ‘मजे’ में खलल पड़ती है। हालांकि, सेक्‍स और कॉन्‍डम के यूज को लेकर एक नई स्‍टडी सामने आई है जिसमें कॉन्‍डम का इस्‍तेमाल नहीं करने के पीछे महिलाओं की ‘खूबसूरती’ को भी जिम्‍मेदार बताया गया है।  

इसमें कहा गया है कि महिला जितनी ज्‍यादा आकर्षक और हॉट होगी, पुरुष द्वारा कॉन्‍डम का यूज नहीं किए जाने के चांसेज उतने ही ज्‍यादा होंगे। इस स्‍टडी का कहना है कि महिलाओं के आकर्षक दिखने का पैमाना पुरुषों द्वारा कॉन्‍डम के यूज को प्रभावित करता है और ऐसी आकर्षक महिलाओं के साथ पुरुष असुरक्षित यौन संबंध बनाते हैं। टडी में कहा गया कि पुरुष कॉन्‍डम यूज को तब और ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं देते जब बात वन नाइट स्टैंड  की हो।
स्‍टडी के मुताबिक, आकर्षक दिखने वाली महिलाओं के बारे में पुरुषों का मानना होता है कि वे बखूबी अपनी देखभाल करती हैं और इसलिए उनके साथ सेक्‍स से उन्हें किसी तरह की सेक्सुअल ट्रांसमिटिड डिसीज नहीं हो सकती है।

Back to top button