…तो इसलिए 20 जून है गांगुली, द्रविड़ और विराट के लिए खास

नई दिल्ली. साल का छठा महीना और उसकी 20वीं तारीख . ये तारीख खास है उन तीन दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के लिए जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ी है. भारत के ये तीन क्रिकेटर हैं सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली. 20 जून की तारीख इन तीन भारतीय दिग्गजों के लिए खास क्यों है अब जरा वो समझ लीजिए. दरअसल, ये वो तारीख है जिस दिन गांगुली, द्रविड़ और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया था....तो इसलिए 20 जून है गांगुली, द्रविड़ और विराट के लिए खास

खास है 20 जून

गांगुली और द्रविड़ ने 20 जून 1996 को भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जबकि विराट कोहली ने 20 जून 2011 को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. इनमें गांगुली और द्रविड़ तो अब क्रिकेट छोड़ भारतीय क्रिकेट के साथ दूसरी भूमिकाओं में जुड़े हैं वहीं विराट भारतीय क्रिकेट के नए कप्तान बन चुके हैं.

10.48 फीसदी रन बनाए

अब जरा 20 जून को डेब्यू करने वाले तीनों भारतीय क्रिकेटरों के आंकड़े भी देख लीजिए. टेस्ट क्रिकेट में इन तीनों क्रिकेटरों ने मिलकर भारतीय क्रिकेट में अब तक बने 248320 रन में से 26031 रन बनाए हैं. यानी , भारतीय बल्लेबाजों के बनाए कुल टेस्ट रनों के 10.48 फीसदी रन गांगुली, द्रविड़ और विराट के बल्ले से निकले हैं

14.81 फीसदी शतक जड़े

यही चीज शतकों के मामले में भी है. भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक कुल 493 टेस्ट शतक जड़े हैं, जिनमें 73 शतक सिर्फ गांगुली, द्रविड़ और विराट ने जड़े हैं. यानी 14.81 फीसदी शतक इन तीनों के बल्ले से निकले हैं.

Back to top button