स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया के तहत 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

जयपुर। जयपुर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ‘स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया- 2018’ में 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कॉफ्रेंस सीतापुरा स्थित जेईसीसी में बुधवार से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगी। बुधवार को उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उद्धाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल और क्वांटेला आईएनसी की ओर से संयुक्त रूप से यह मेगा इवेंट आयोजित किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य परस्पर इंटरेक्शन एवं नेटवर्किंग करना और इसमें प्रदर्शित होने वाली तकनीकों का लाभ उठाना है।

इसमें स्पेन, मलावी, हंगरी, ब्राजील, मिस्र, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, सिएरा लियोन, फिलिस्तीन और लेबनान सहित विभिन्न देशों के 6 हजार प्रतिनिध शामिल होंगे। वहीं इस कॉफ्रेंस में आने वाले प्रतिनिधिको जयपुर शहर के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को भी देखेंगे।

नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. गोयल ने बताया कि जयपुर हेरिटेज शहर है, जिसके पुराने स्वरूप को संरक्षित करते हुए स्मार्ट बनाना है। 

Back to top button