पतली लड़कियां फॉलो करें ये… टिप्स, हर कोई होगा आप पर फिदा
हर लड़की परफेकट बॉडी चाहती हैं. लेकिन कई लड़िकियां बहुत ज्यादा पतली होती हैं. पतली लड़कियां अक्सर अपने कपड़ों को लेकर परेशान रहती हैं. वो अक्सर ऐसे कपड़ों का चुनाव करती हैं जिसमें वो पतली न लगे.
अगर आप भी इन चीजों को लेकर परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिसे आप बड़ी आसानी से अपना सकती हैं.
वाइब्रेंट कलर चुनें
महिलाओं को अक्सर ब्लैक कलर बहुत पसंद होता है. आप डार्क कलर के कपड़ों की जगह वाइब्रेंट और ब्राइट कलर्स का चुनाव करें. इस रंग के कपड़ों में आप पतली नहीं लगेगी.
बॉडी फिट ड्रेस से बचें
बॉडी फिट ड्रेसस को पहनने से बचें. इस तरह की ड्रेस आपके शेप को दिखाती है जिसमें आप पतली नजर आती हैं. इसलिए आप बैगी टॉप और फलेयर्ड ड्रेसस पहन सकती हैं.
वर्टिकल स्ट्राइप ड्रेस न खरीदें
आज कल स्ट्राइप काफी ट्रेंड में चल रहा है. लेकिन आप वर्टिकल स्ट्राइप ड्रेस न खरीदें. इसकी जगह आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप खरीदें. इस तरह की ड्रेस में बॉडी फ्रेम वाइडर और कर्वी दिखेगा.
लेयरिंग ट्राई कर सकती हैं
आप चाहे तो कपड़ों की लेयररिंग कर सकती हैं. सर्दियों के मौसम में स्वेटर, जैकेट और स्काफ की लेयररिंग कर सकती हैं. इस तरह से आपक बॉडी फ्रेम पतला नहीं लगेगा.
स्किनी जींस बिल्कुल न पहनें
अगर आपके पैर पतले है तो आप बॉडी फिट जींस बिल्कुल न पहनें. इससे आप पतली नजर आएंगी. आप इससे बचने के लिए स्ट्रेट कट, बूटकट या फलेयर्ड जींस पहन सकती हैं.
फलेयर्ड सिल्हूट्स पहनें
जब भी आप कपड़े चुने तो फलेयर्ड ड्रेसस पहनें. जैसे कि पैंसिल स्कर्ट की जगह आप फलेयर्ड मिड स्कर्ट पहन सकती हैं.
प्रिटेंड कपड़े पहनें
कर्वी बॉडी शेप दिखाने के लिए आप प्रिंट टॉप या प्रिटेंड पैटर्न ड्रेसज ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा आप नेकलाइन, रफल्स ट्राई कर सकती हैं.