पंजाब: ब्लड दान करवाकर विदा की बहन की डोली, बारातियों से कराया शादी में खूनदान

भुच्चो मंडी. गांव तुंगवाली में तर्कशील सोच के प्रेक्षक गुरबिंदर सोनू ने अनोखी पहल करते हुए 21 यूनिट खूनदान करवाकर बहन की डोली विदा की। बिना दहेज और रिवायती रस्मों से हुए विवाह समागम की लोगों ने सराहना की। खूनदान में बारातियों ने भी योगदान दिया।
 ब्लड दान करवाकर विदा की बहन की डोली, बारातियों से कराया शादी में खूनदान
दूल्हा मनजिंदर सिंह और दूल्हन प्रदीप कौर ने खूनदानियों के साथ खुशियां सांझी की। समागम में न डीजे बजा और न ही मीट -शराब आदि का सेवन किया गया। यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के नेतृत्व में किए गए खूनदान के कार्य में क्षेत्रीय प्रेस क्लब भुच्चो और केयर पीपल ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन ने भी सहयोग दिया। रेडक्राॅस ब्लड बैंक बठिंडा की टीम ने खून एकत्रित किया।

छोटी बहन और खुद की शादी में भी लगाया था खूनदान कैंप

तर्कशील सोच के प्रेक्षक गुरबिंदर सोनू ने पिछले साल भी अपनी छोटी बहन के विवाह के मौके पर 24 यूनिट खूनदान करवाया था। सोनू के खुद के विवाह के समय पर उसके ससुर परिवार ने खूनदान कैंप लगाया था। इस मौके पर गीतकार रणजीत मट शेरो, मनजीत गोरा, गोल्डी, गुरमीत भल्ला, मोहन सिंह खालसा, जगदेव सिंह नैणेवाल, संदीप सिंह चन्नणवाल, राजू शर्मा भुच्चो और जसकरन ने भी सहयोग दिया।
Back to top button