‘लाली पॉप लगेलु’ के गायक पवन सिंह बने दूल्हा, यह है उनकी असली दुल्हनियां

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने शादी कर ली है. ये पवन सिंह की दूसरी शादी है. पवन सिंह ने मंगलवार को बलिया के शंकर होटल में ज्योति सिंह को अपनी अर्धांगिनी बनाया. शादी के लिए 6 मार्च को ही चुनने के पीछे एक खास वजह है. दरअसल इसी दिन पवन सिंह का जन्मदिन भी है. वह 6 मार्च 2018 को 32 साल के हो गए. पवन सिंह अपनी शादी और जन्मदिन के इस संयोग से चूकना नहीं चाहते थे.  

'लाली पॉप लगेलु' के गायक पवन सिंह बने दूल्हा, यह है उनकी असली दुल्हनियां

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की ये दूसरी शादी है. पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम था. नीलम ने शादी के 3 महीने बाद ही मुंबई में आत्महत्या कर ली थी. पवन की पहली पत्नी की आत्महत्या की खबर खूब चर्चा में रही थी. नीलम की लाश फ्लैट में संदिग्ध हालत में पंखे से लटकी हुई पाई गई थी.

 

नीलम की आत्महत्या पर उनकी बहन पूनम ने पुलिस को बताया था कि पवन सिंह काम की वजह से बहुत ज्यादा बिजी रहते थे और इस वजह से नीलम को वक्त नहीं दे पाते थे. इसी वजह से नीलम तनाव में चली गई थी और उसने आखिर में मौत को गले लगा लिया. हालांकि पवन के कथित अफेयर को भी इसके पीछे वजह माना गया था.

रवीना टंडन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला?

 
 
 
Back to top button