सिद्धू ने किया मोहाली के मेयर को सस्पेंड, कमिश्नर को चार्जशीट करने की सिफारिश

चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मोहाली के मेयर कुलवंत सिंह को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा एक्सईएन व डीसीएफए को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं, निगम कमिश्नर राजेश धीमान को चार्जशीट करने की सिफारिश की गई है।सिद्धू ने किया मोहाली के मेयर को सस्पेंड, कमिश्नर को चार्जशीट करने की सिफारिश

सिद्धू ने कहा कि उनको पता चला था कि मेयर व कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने मशीन खरीदने के नाम पर सरकारी खजाने को काफी चूना लगाया है, जो मशीन देश में 28 लाख में मिलती है उसे विदेश से 80 लाख में खरीदा गया है।

सिद्धू ने कहा कि पंजाब के बड़े कालोनाइजरों में शुमार कुलवंत सिंह अकाली नेता हैं। संभवतः पहली बार पंजाब में कोई मेयर भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड हुआ है। कानून के कुछ जानकारों का कहना है कि निकाय मंत्री मेयर को सस्पेंड नहीं कर सकते हैं। निकाय मंत्री बनने के बाद सिद्धू के कई आदेशों पर हाई कोर्ट रोक लगा चुका है।

Back to top button