शुभमन गिल ने IPL में अपना पहला शतक लगाकर वनडे वर्ल्ड कप में लगभग अपना नाम कर लिया दर्ज

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में छाए हुए हैं। सोमवार को 2023 सीजन का 62 वां मैच गुजरात टाइटन्स (जीटी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मैच खेला गया। इस बीच जीटी के धुरंधर बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना पहला शतक बनाया।

आईपीएल में गिल का शतक-

गिल ने 58 गेंदों पर 174.13 के स्ट्राइक रेट से 101 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 1 छक्का और 13 चौके शामिल थे। गिल ने अपनी पारी के चौथे ओवर में लगातार 4 चौके लगाए, जिसमें फजलहक फारुकी गेंदबाजी कर रहे थे।

गुजरात ने जीता मैच-

शुभमन की पारी ने स्कोरबोर्ड पर गुजरात का टोटल बढ़ाने में मदद की और टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर कुल 188 रन बनाए। 34 रनों से मैच जीतने के बाद गुजरात आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

आईपीएल 2023 में गिल का परफॉर्मेंस-

साथ ही अब एसआरएच के खिलाफ आईपीएल में भी अपना पहला शतक लगाया। गिल ने आईपीएल 2023 में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 की औसत से 576 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।

गिल का वनडे में दोहरा शतक-

गिल ने 2023 की शुरुआत से अब तक अपने क्रिकेट करियर के सभी फॉर्मेट में कुल 6 शतक जमाए हैं। उन्होंने इस साल वनडे में 3 शतक लगाए, जिसमें उनका दोहरा शतर भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट और टेस्ट में भी एक-एक शतक लगाया है। साथ ही आईपीएल में भी एक शतक शामिल है।  

2023 में गिल का परफॉर्मेंस- 

इस साल शुभमन गिल ने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 17 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 61.25 के बेहतरीन औसत से 5 शतक के साथ कुल 980 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है। इस बीच इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में शुभमन ने अपना नाम लगभग पक्का कर लिया है। 

Back to top button