अभी अभी: मीडिया पर भड़क उठे उद्धव ठाकरे, बोले आप खुद रोक…!

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे बुधवार को पार्टी शासित बृहन्मुंबई नगर निगम (एमसीजीएम) की मानसून से जुड़ी तैयारियों को लेकर पत्रकारों के सवाल पूछे जाने से भड़क गए. एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों की बौछारों से झल्लाए ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप खुद रोक लीजिए बारिश.’’ ठाकरे के बयान पर निशाना साधते हुये शहर भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि मंगलवार को बारिश की वजह से मची अफरातफरी के लिए वह ‘‘घमंड छोड़ें और माफी मांगें.’’Shiv Sena president Uddhav Thackeray

मीडिया पर झल्लाए उद्धव ठाकरे, बोले ‘आप खुद रोक लीजिए बारिश’

क्या कहा ठाकरे ने?
इससे पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘…आप बारिश रोकिए तब…मुझे बताइये कि मुझे क्या करना चाहिए. यह मत सोचिए कि मुंबई पर सिर्फ आपका एकाधिकार है. हम लोगों की सेवा करते हैं, यही वजह है कि उन्होंने हमें फिर सत्ता में भेजा.’’

अभी अभी: मोदी कैबिनेट में हुआ सबसे बड़ा फेरबदल, अमित शाह नही बनाये…!

बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं मंगलवार को हुई बारिश के बारे में ठाकरे ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि ‘‘नौ किलोमीटर की ऊंचाई’’ पर बादल शहर पर मंडरा रहे थे और अगर वे फट जाते तो उसका बेहद गंभीर परिणाम होता. ठाकरे के बयान पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, ‘‘ठाकरे को अपनी बात के प्रमाण देने चाहिए क्योंकि जब बादल फटने की बात होती है तो आप हजारों लोगों की सुरक्षा की बात करते हैं. ऐसी टिप्पणियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता.’’

Back to top button