सुनंदा पुष्‍कर केस में शशि थरूर की जमानत पर कल तक होगा फैसला

सुनंदा पुष्‍कर की मौत के मामले में आरोपी के तौर पर शशि थरूर पर केस चलाए जाने के आदेश के बाद थरूर की ओर से दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट से मामले में गुरुवार को फैसला सुनाएगी.सुनंदा पुष्‍कर केस में शशि थरूर की जमानत पर कल तक होगा फैसला

पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान शशि थरूर की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि शशि थरूर संसाद हैं. थरूर को जब भी जांच के लिए बुलाया गया हैै, वो हमेशा पहुंचे हैं. दिल्‍ली पुलिस ने 498a में चार्जशीट दायर की है, लिहाजा उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. वहीं दिल्ली पुलिस के वकील अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट से कहा कि हमें थरूर की कस्टडी चाहिए.

आरोपी थरूर के पास विटनेस बजरंगी और नारायण अभी भी काम करते हैं. लिहाजा, वो उन्‍हें प्रभावित कर सकते हैं. सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में उनके पति शशि थरूर को कुछ दिन पहले ही सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपी माना है.  शशि थरूर को 498ए के तहत भी सजा हो सकती है.

Back to top button