तेज प्रताप बोले – हम डरने वाले नहीं, अब बिहार में होगा LP आंदोलन

चारा घोटाला के एक मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को सजा के बाद बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। बेल के लिए पटना हाईकोर्ट में अपील करेंगे। हमें न्यायपालिका पर पूरा यकीन है। 

तेज प्रताप बोले - हम डरने वाले नहीं, अब बिहार में होगा LP आंदोलनउन्होंने कहा कि ‘जिस तरह जेपी आंदोलन के दौरान लालू ने हिस्सा लिया और वह जेल गए ठीक उसी तरह अब बिहार में भी एलपी (लालू प्रसाद) आंदोलन शुरू होगा। हम आगे की लड़ाई के लिए संघर्ष करेंगे। हम डरनेवाले नहीं हैं।’

सृजन घोटाला पर तेज प्रताप ने कहा कि ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है यही ही उनपर हत्या के आरोप भी हैं। अगर इन मामलों को दबाया न जाए तो उन्हें फांसी होना तय है।’ 

बता दें कि चारा घोटाला साल 1996 में सामने आया था। मामला बिहार पशुपालन विभाग से करोड़ों रुपये के घोटाले से जुड़ा है। उस वक्त लालू यादव राज्य के सीएम थे। मामले में 90 के दशक की शुरूआत में बिहार के चाइबासा सरकारी खजाने से फर्जी बिल लगाकर 37.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है।

 
Back to top button